रास्ते पथरिले ,है ये तेरे लिए
मुश्किल मंजीले भी है
दौर है कठिनाईयों का
पल पल अनजानासा
हाथ थामले है बंदे
अब तु हिंमत और आशाओं का
कोशिश करना न छोडना तु
न डरके ,हार जाना
मुश्किलो के इस सफर में
ख्वाब देखना ना तु छोडना
है सफर अनजाना ,डगर भी कठिन है
पर गिरके ऊँठना
हार के जीतना
यँही तो जींदगी है
यँही तो जींदगी है
Comments
Post a Comment